कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए रणनीति बनाकर पढ़ाने के निर्देश दिए

विगत सत्र में 80 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय प्राचार्यों की ली गई बैठक
अंबिकापुर 31 दिसंबर 2025/ कलेक्टर अजीत वसंत ने बुधवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में विगत सत्र में 80 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल के प्राचार्यों की बैठक ली।
कलेक्टर वसंत ने स्कूलवार परीक्षा परिणामों का विश्लेषण किया। उन्होंने प्राचार्यों से कम परीक्षा परिणाम के कारणों के बारे में पूछा तथा आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में अब ज़्यादा समय नहीं बचे हैं, इसलिए गम्भीरता से बच्चों को तैयारी करवाएं। इस हेतु उन्होंने कठिन विषयों पर लगातार प्रैक्टिस करवाने, कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस करने, विषयवार ब्लूप्रिंट समझाने, पूर्व परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हल करवाने कहा। उन्होंने कहा कि बेहतर नतीजे के लिए हर सम्भव प्रयास करें,परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत तक लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान विद्यालयों में शिक्षकों एवं व्याख्याताओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा कहा कि जिन विद्यालयों में व्याख्याताओं की कमी है, उसकी जानकारी तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएं। शाला विकास समिति इस सत्र हेतु जल्द से जल्द योग्यतानुसार पात्र अतिथि शिक्षकों का चयन कर लें, ताकि पढ़ाई में बाधा ना हो। आगामी सत्र के लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्ययोजना तैयार करने निर्देशित किया। उन्होंने प्राचार्यों को कहा कि अनुशासनहीनता, मनमानी करने वाले एवं बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले व्याख्याताओं पर सख्ती बरती जाए। उन्होंने प्राचार्यों को कहा कि अब रिजल्ट ओरिएंटेड तैयारी करवाने का समय है, एक-एक बच्चे को अपने लिए चुनौती समझें। सरगुज़ा जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है इसलिए सहानुभूतिपूर्वक बच्चों की समस्याओं को समझें, उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार झा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।