प्रयास, एकलव्य, पीवीटीजी आवासीय विद्यालयों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने बच्चों को किया प्रेरित, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को दी बधाई
अंबिकापुर 31 दिसंबर 2025/ कलेक्टर अजीत वसंत ने बुधवार को लुण्ड्रा विकासखण्ड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तथा अंबिकापुर विकासखण्ड में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय एवं पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, शैक्षणिक गतिविधियों एवं विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। कलेक्टर वसंत ने विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी पढ़ाई की वर्तमान स्थिति, विषयगत समझ एवं भविष्य के लक्ष्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासित ढंग से अध्ययन करने तथा निरंतर मेहनत के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मातृभाषा के महत्व को बताते हुए अपने घरों में मातृभाषा में बात करने प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, छात्रावास व्यवस्था एवं भोजन की गुणवत्ता की समीक्षा की। उन्होंने भोजन व्यवस्था को निर्धारित मेनू के अनुसार नियमित रूप से प्रदाय करने तथा सभी मूलभूत सुविधाओं को सुचारु बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ उन्हें विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रेरणादायक गतिविधियों से जोड़ने के लिए शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. ललित शुक्ला एवं संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों को दिए।
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को दी बधाई-
इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत ने एकलव्य विद्यालय के उन विद्यार्थियों को विशेष रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं, जिन्होंने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में सहभागिता कर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए शतरंज एवं योग जैसी गतिविधियों में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
