लाइवलीहुड कॉलेज सुकमा में प्रशिक्षण संचालन हेतु ट्रेनिंग पार्टनर की आवश्यकता
सुकमा, 31 दिसम्बर 2025/जिला प्रशासन सुकमा द्वारा जिले के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सुकमा में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए ट्रेनिंग पार्टनर सह प्रशिक्षण प्रदाता के चयन हेतु रूचि की अभिव्यक्ति (EOI) आमंत्रित की गई है।
जारी आदेशानुसार इच्छुक एवं पात्र संस्थाएं दिनांक 08 जनवरी 2026, सायं 3ः00 बजे तक निर्धारित प्रपत्रों में अपनी रूचि प्रस्तुत कर सकती हैं। यह प्रक्रिया जिले में कौशल विकास को सशक्त बनाने एवं युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
जिला प्रशासन ने सभी इच्छुक प्रशिक्षण संस्थाओं से अपील की है कि वे विस्तृत जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट
www.sukma.gov.in अथवा जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन करें।
