सुकमा जिले में इमली प्रसंस्करण इकाई के संचालन हेतु रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित
सुकमा, 31 दिसम्बर 2025/जिला प्रशासन, सुकमा द्वारा जिले के कुम्हाररस स्थित आजीविका महाविद्यालय परिसर में स्थापित इमली एवं बहु-फल प्रसंस्करण इकाई के संचालन एवं प्रबंधन हेतु पात्र निजी फर्मों, एनजीओ, एफपीओ, सहकारी समितियों, सामाजिक उद्यमों एवं सीएसआर संस्थाओं से अभिरुचि अभिव्यक्ति (EOI)आमंत्रित की गई है। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय संसाधनों के माध्यम से रोजगार सृजन, कृषि-आधारित उद्योग को बढ़ावा देना तथा ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करना है।
इच्छुक संस्थाएँ निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित दिनांक 15 जनवरी 2026 तक अपना प्रस्ताव डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकती हैं। प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा आवेदन खोलने की तिथि घोषित की जाएगी एवं एक गठित समिति द्वारा उपयुक्त संस्था का चयन किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.sukma.gov.in पर उपलब्ध हैं।
