एसआईआर : ईआरओ ने राजनीतिक दलों को दी दावा आपत्ति की जानकारी

कोंडागांव, 31 दिसंबर 2025/अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय कोंडागांव में मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कोंडागांव अजय उरांव द्वारा राजनीतिक दलों की बैठक ली गई। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 83-कोण्डागांव के कुल 269 मतदान केन्द्रों के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसम्बर 2025 को विर्निदृष्ट स्थानों पर किया गया है। मतदाताओं से दिनांक 23 दिसम्बर से 22 जनवरी 2026 तक दावा व आपत्ति लिये जा रहे हैं। इस अवधि में नो मैपिंग के प्रकरण की सुनवाई हेतु 1767 नोटिस जनरेट किये गये हैं, जिन्हें तामिली हेतु बीएलओ को भेजा गया है तथा कोण्डागांव विधानसभा के अन्तर्गत नो मैपिंग नोटिस की सुनवाई तिथि 05 जनवरी 2026 से प्रारंभ हो जाएगा। बैठक में प्रतिनिधियों को फार्म 6, 7, 8 की जानकारी और 9,10, 11, 11A, 11B प्रारूप की प्रति उपलब्ध कराई गई। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची का पुनः अवलोकन करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री रश्मि पोया, नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।