कोकोड़ी एथेनॉल प्लांट से शेयरधारक किसानों की आय में बड़ा उछाल

कोण्डागांव, 31 दिसंबर 2025/ माँ दंतेश्वरी मक्का सहकारी समिति कोण्डागांव द्वारा संचालित एथेनॉल प्लांट कोकोड़ी क्षेत्र के शेयरधारक किसानों के लिए आय बढ़ाने का मजबूत माध्यम साबित हो रहा है। प्लांट से जुड़े किसानों को मक्का विक्रय पर बाजार भाव की तुलना में 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल तक अतिरिक्त लाभ मिल रहा है, जिससे उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
एथेनॉल प्लांट के संचालन के बाद समिति द्वारा शेयरधारक किसानों से प्राथमिकता के आधार पर मक्का की खरीद की जा रही है। इस वर्ष भी किसानों को मक्का का बेहतर मूल्य देकर उनकी मेहनत का उचित प्रतिफल सुनिश्चित किया गया है। वर्तमान में खुले बाजार में मक्का का भाव 1600 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि एथेनॉल प्लांट कोकोड़ी द्वारा शेयरधारक किसानों से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की आकर्षक दर पर मक्का की खरीद की जा रही है। इससे किसानों को बाजार भाव की तुलना में सीधा आर्थिक लाभ मिल रहा है। बाजार भाव 1600 रूपए प्रति क्विंटल है, जबकि प्लांट दर 2400 रूपए प्रति क्विंटल है, अतिरिक्त लाभ 800 प्रति क्विंटल है। उदाहरण के तौर पर 40 क्विंटल मक्का विक्रय पर किसान को कुल अतिरिक्त आय 32 हजार रूपए की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।
स्थानीय किसानों ने बताया कि एथेनॉल प्लांट जुड़ने के बाद खेती अधिक लाभकारी बनी है। एक किसान ने कहा, “800 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त लाभ मिलने से हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और खेती में उत्साह बढ़ा है।”समिति के पदाधिकारियों के अनुसार यह लाभांश मॉडल किसानों की आर्थिक उन्नति को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है, जिससे अधिक से अधिक किसान मक्का उत्पादन को बढ़ावा देकर सहकारी व्यवस्था से जुड़ सकें। आज दिनांक तक 203 किसानों को राशि रुपये 1.45 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है, वर्तमान में खरीदी जारी है।
एथेनॉल प्लांट कोकोड़ी के संचालन से न केवल किसानों को स्थायी बाजार और प्रतिस्पर्धी मूल्य मिला है, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। इस पहल से कोण्डागांव जिले के कृषि क्षेत्र में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।