रोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन

बालोद, 29 दिसम्बर 2025/प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार को स्वयं व्यवसाय चयन कर रोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी.एम.अजय) अंतर्गत जिले में निवास करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों से स्वयं व्यवसाय चयन कर रोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। उन्होंने बताया कि ईच्छुक पात्र आवेदक संयुक्त जिला कार्यालय बालोद स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बालोद के कक्ष क्रमांक 31 एवं जिले के सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में समस्त दस्तावेजों के साथ कार्यालय समय में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा भी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार को स्वयं व्यवसाय चयन कर रोजगार स्थापित करने हेतु आवेदक को बालोद का मूल निवासी होने के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति, निवास, एवं आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष एवं वार्षिक आय अधिकतम 02 लाख 50 हजार रूपये होना चाहिए। आवेदन करते समय 5वीं, 8वीं 10वीं की अंकसूची सूची, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पास बुक, की छाया प्रति एवं उद्ययमी आधार पंजीयन संलग्न करना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक को 50 रूपये स्टाम्प पेपर में किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्था से ऋण, अनुदान का लाभ नही लेेने के संबंध शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।