नपाध्यक्ष के प्रयास से सफाई व्यवस्था में बड़ा बदलाव, आधुनिक मशीन से हो रही सड़कों की सफाई

महासमुंद। शहरवासियों व राहगीरों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका जल्द ही सफाई व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब तक सफाई कर्मियों द्वारा झाड़ू लगाकर सड़कों की सफाई की जाती है। इसके कारण धूल उड़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस समस्या से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका द्वारा ऑटो स्वीप मशीन खरीदा गया है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने बताया कि सड़कों पर पड़े बालू और धूलकण को हटाने के लिए ऑटो स्वीप मशीन की खरीदी की है। मशीन के आने से शहर की सड़कों के किनारे जमा धूल और बालू से लोगों को काफी हद तक निजात मिलेगी।
* कई सड़कों पर धूल और बालू के ढेर बने मुसीबत
शहर की कई प्रमुख सड़कों पर सफाई की पुरानी पद्धति के कारण अब भी बालू और धूलकण के ढेर लगे रहते हैं। सफाई कर्मियों द्वारा झाड़ू लगाने के दौरान धूल उड़ने से उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। वहीं, कई स्थानों पर सड़क किनारे बालू जमा रहने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। तथा इससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। फुटपाथ पर भी बालू जमा होने से नागरिकों को परेशानी होती है।इसी को दृष्टिगत रखते हुऐ नगर पालिका द्वारा आटो स्वीप मशीन खरीदा गया है जो बेहद एडवांस और अपडेटेड है। इसके माध्यम से सड़क से धूल मिट्टी को हटाने में सफाई विभाग को सहायता मिलेगी। ऑटोमेटेकली इस मशीन के साथ सफाई होगी इसमें पानी की भी व्यवस्था है, इस मशीन में गार्बेज को डीलोड करने की भी व्यवस्था है, आधुनिक टेक्नोलॉजी की यह मशीन है, जिससे लगता है कि नगर की सफाई बहुत तेजी से हो पाएगी। डस्ट पॉल्यूशन को कम कर पाएंगे। नगर पालिका परिषद पुरी शिद्दत के साथ नगर को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।
सफाई मशीन के ट्रायल कार्य को पालिका अध्यक्ष ने देखा
पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने नगर की जनता को विश्वास दिलाया है कि नगर में इसी तरह की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मशीनों को सड़कों पर उतारेंगे। जिससे बेहतर स्वच्छता और बेहतर पर्यावरण नगर को मिलेगा।