प्राक्चयन परीक्षा रविवार को रायपुर में
राजनांदगांव 24 दिसम्बर 2025। राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा रविवार 28 दिसम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला रायपुर के प्रयास विद्यालयों में आयोजित किया गया है। प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय पहाड़ी चौक तिलक नगर गुढिय़ारी रायपुर में रोल नंबर 20250001 से 20250386 तक कुल 386 बालिका अभ्यर्थी एवं प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू उरकुरा मार्ग रायपुर में रोल नंबर 30250001 से 30250701 तक कुल 701 बालक अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। प्राक्चयन परीक्षा हेतु जिन अभ्यर्थियों को अभिलेखों के अभाव से परीक्षा में बैठने हेतु अपात्र किया गया है, उन्हें प्रावधिक रूप से प्राक्चयन परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है। यदि परीक्षा के उपरांत पुन: अभिलेख अपूर्ण पाये जाने पर अभ्यर्थिता निरस्त की जाएगी।
