पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 जनवरी तक ऑनलाईन आवेदन

राजनांदगांव 24 दिसम्बर 2025। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पात्र विद्यार्थियों से 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन व पंजीयन आमंत्रित किए गए है। जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज, आईटीआई, पालिटेक्निक, कृषि, उद्यानिकी, फॉर्मेसी अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक वेबसाईट  पर ऑनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन व पंजीयन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अपने संबंधित संस्था से प्राप्त की जा सकती है।