वायनाड में लैंडस्लाइड, 60 लोगों की मौत

राजनाथ सिंह ने दिया सेना को तैनात करने का निर्देश
वायनाड। केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड के कारण भारी तबाही मची है। जानकारी के मुताबिक, इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सैकड़ों लोग अब भी फंसे हुए हैं। इस बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने भारतीय सेना के प्रमुख से बात की और उन्हें भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए सेना को तैनात करने को कहा है। सेना की टीमें वायनाड में मौके पर पहुंच गई हैं।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
वायनाड में हुए हादसे पर पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत तमाम नेताओं आदि ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है। पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। जेपी नड्डा, मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम नेताओं ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।