पेरिस ओलंपिक में देश को मिला दूसरा मेडल

शूटिंग में मनु भाकर और सरबजोत ने जीता ब्रॉन्ज
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को दूसरा मेडल मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने दिलाया. शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने कमाल करते हुए ब्रॉन्ज जीता. ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारतीय जोड़ी का मुकाबला कोरिया की वोन्हो और ओह ये जिन की जोड़ी के साथ था. मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 16-10 के स्कोर से जीत अपने नाम की. बता दें कि भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल मनु भाकर ने ही दिलवाया था. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था. अब भारत को दूसरा मेडल जितवाने में भी मनु का बहुत बड़ा योगदान रहा. पेरिस में भारत के दूसरे मेडल हिस्सेदार बनने वाली मनु भाकर ने जीत के साथ इतिहास भी रच दिया. दरअसल मनु भाकर आजादी के बाद पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते. हालांकि इससे पहले कई भारतीय एथलीट्स अलग-अलग ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं, लेकिन मनु ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा दिया.