वाहन की ठोकर से पिता-पुत्री हुए घायल

महासमुंद। ग्राम धुमाभांठा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री घायल हो गए। मामले की रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है। भैंसाखुरी निवासी मोहन चौहान ने थाने में शिकायत की है कि उसकी पुत्री खीरबाई चौहान रायपुर में रहती है। 28 नवंबर को रायपुर से घर आ रही थी,जिसे लेने वह अपनी बाइक सीजी 06 जीएल 9611 से बसना गया था। वापसी में बाइक को पुत्री खीरबाई चला रही थी और वह पीछे बैठा था। ग्राम धुमाभांठा बनु बाबू के घर के पास अज्ञात वाहन के चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे दोनों को चोटें आई। पुत्री को गंभीर चोट आने पर रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।