पिता-पुत्र के साथ मारपीट, अपराध दर्ज
महासमुंद। सांकरा पुलिस ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मोहगांव निवासी जय प्रकाश बारिक ने थाने में शिकायत की है कि 29 नवंबर को वह अपने खेत बियारा लवनटांड में पिता डॉ. बारिक, मां स्नेहलता बारिक तथा मामा निरंजन भोई के साथ धान बीज लेने गया था व मजदूर निमंकर साहू के साथ धान में लगी मिट्टी की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान करीब 11 बजे ग्राम पतेरापाली निवासी बिसीकेशन ठाकुर, कमलेश ठाकुर, शैलेश ठाकुर पहुंचे और बिजली कनेक्शन क्यों हटा दिए कहकर गाली-गलौज कर मारपीट की। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
