कहार भोई समाज के पदाधिकारियों का चुनाव 7 को
महासमुंद। कहार भोई समाज का अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव मतदान प्रकिया से आगामी 7 दिसंबर दिन रविवार को होना तय हुआ है। जिसमें नामांकन जमा करने की तिथि 2 दिसंबर व नाम वापसी 3 दिसंबर शाम 5 बजे तक है। मतदान समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक व मतों की गिनती शाम 5 बजे पश्चात जीते हुए उमीदवार की घोषणा की जाएगी। यह चुनाव स्थानीय वार्ड -2 इमलीभाठा कहार भोई समाज भवन में होगा। उक्त जानकारी कहार भोई समाज महासमुंद राज के सचिव योगेश कश्यप ने दी है।
