दरवाजा खटखटा कर टंगिया से किया वार
महासमुंद। सड़क में ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
लाफिन खुर्द के नागेश्वर साहू ने थाने में शिकायत की है कि 28 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे ट्रैक्टर में धान भरकर खेत से घर आ रहे थे, तभी गांव के प्रवेश द्वार के पास साइड देने के लिए चालक ने ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा किया। इसी दौरान गांव के संतोष विश्वकर्मा अपने एक साथी के साथ आया और ट्रैक्टर को बीच सड़क में खड़ा कर दिए हो कहकर वाद -विवाद कर आगे बढ़ गया। बाद उसने अपने भाई की दुकान के पास ट्रैक्टर को रूकवाया और गाली -गलौज कर धक्का-मुक्की की ,फिर रात करीब 10 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर देखा कि संतोष विश्वकर्मा और अन्य 03 लोग उनके साथ थे। गाली -गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके सिर में टंगिया से वार किया और अन्य ने हाथ- मुक्का से मारपीट की। बीच बचाव करने आए भाई घनेश्वर के साथ भी मारपीट की गई। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
