राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बीएलओ होंगे सम्मानित
दुर्ग, 27 नवम्बर 2025। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक एक जनवरी 2026 के संदर्भ में प्रगति पर है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जहां के भाग संख्या पर 800 या उससे अधिक मतदाता है और उस भाग संख्या के बीएलओ द्वारा 28 नवम्बर 2026 तक 100 प्रतिशत गणना फार्म एवं संग्रहण व डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाले प्रथम 03 बूथ लेवल अधिकारियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को संबंधित विधानसभा के 100 प्रतिशत कार्य करने वाले 03 बीएलओ का चयन अच्छी तरह से मूल्यांकन उपरांत चिन्हाकन कर अनुशंसा सहित सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा गया है।
