संविधान दिवस पर एक हजार से अधिक आवासों का भूमिपूजन
दुर्ग, 27 नवंबर 2025। विगत दिवस संविधान दिवस के अवसर पर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रथम किश्त प्राप्त हितग्राहियों के लिए वृहद स्तर पर भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम जिले के सभी जनपदों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत धमधा में 400, दुर्ग में 248 तथा पाटन में 476 हितग्राहियों ने एक साथ भूमि पूजन कर अपने आवास निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस प्रकार कुल 1000 से अधिक आवासों में एक साथ भूमिपूजन किया गया। यह अभियान आगामी दिनों में निरंतर चलाया जाएगा, ताकि हितग्राहियों में आवास निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़े और वे निर्धारित समय सीमा में अपने घरों का निर्माण पूरा कर सकें। मार्च 2026 तक सभी आवासों को पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी पूर्ति हेतु यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। इस वृहद कार्यक्रम से जिले में आवास निर्माण कार्य को गति मिलेगी तथा अधिक से अधिक हितग्राही शीघ्र ही अपने नए घरों में प्रवेश कर सकेंगे।
