एसआईआर, बीएलओ-सुपरवाइजर कर रहे घर-घर संपर्क

दंतेवाड़ा, 10 नवंबर 2025। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेशभर में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला दंतेवाड़ा में भी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) एवं सुपरवाइजर मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची का सत्यापन एवं अद्यतन कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्यों के चलते बीएलओ और सुपरवाइजरों को खेतों में जाकर भी मतदाताओं से संपर्क करना पड़ रहा है। इसके बावजूद सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ जुटे हुए हैं। इसी क्रम में तहसील बड़े बचेली में सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ ई.एफ. फार्म वितरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने पुनरीक्षण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी संबंधितों से समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में अद्यतन एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची उपलब्ध हो सके।