रन फॉर स्वदेशी-रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन 13 को
गरियाबंद 08 नवम्बर 2025। महासमुंद लोकसभा स्तरीय मैराथन दौड़ “रन फॉर स्वदेशी – रन फॉर यूनिटी” का आयोजन 13 नवम्बर 2025 को ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। इस प्रतियोगिता में धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धावक शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सिद्धसंकल्प फाउंडेशन सहयोगी संस्था के रूप में जुड़ी है। इस आयोजन की प्रेरणास्रोत महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी हैं।
यह मैराथन महिला एवं पुरुष वर्ग हेतु 5 किलोमीटर की दूरी पर आयोजित की जाएगी। विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त धावक को 25 हजार रूपए, द्वितीय को 20 हजार रुपए, तृतीय को 15 हजार रुपए, चतुर्थ को 10 हजार रुपए और पंचम स्थान प्राप्त धावक को 7 हजार 500 की राशि दी जाएगी। वहीं छठवें से दसवें स्थान तक के धावकों को 5 हजार रुपए का चेक प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। गरियाबंद जिले के भी इच्छुक प्रतिभागी पोस्टर में दिए गए फत् कोड स्कैन कर या मोबाइल नंबर – 7692908918, 7879515416 पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। इस मैराथन का उद्देश्य स्वदेशी भावना को बढ़ावा देना और समाज में एकता एवं स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देना है।
