धान खरीदी के लिए एग्रीस्टेक पंजीयन अनिवार्य
गरियाबंद, 08 नवम्बर 2025। राज्य सरकार द्वारा किसानों की सुविधा और पारदर्शी खरीदी प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु इस वर्ष से एग्रीस्टेक डिजिटल प्रणाली लागू की गई है। यह प्रणाली किसानों के भूमि रिकॉर्ड, बैंक खाता, आधार और फसल से जुड़ी जानकारी को एकीकृत करती है, जिससे खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सही रिकॉर्ड सुनिश्चित हो सकेगा। धान खरीदी में किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए इस वर्ष सभी किसानों के लिए ’’एग्रीस्टेक पंजीयन अनिवार्य’’ किया गया है। सहायक आयुक्त सहकारिता ने बताया कि पंजीयन के लिए आधार कार्ड, जमीन का बी-1 खसरा तथा मोबाइल नंबर आवश्यक दस्तावेज हैं। जिन किसानों का अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है, वे शीघ्र ही अपने निकटतम सहकारी समिति या चॉइस सेंटर में जाकर पंजीयन करा ले, ताकि फसल बिक्री के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
