कलेक्टर ने जवाहर नवोदय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
कोण्डागांव, 07 नवंबर 2025। कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज कोण्डागांव के बड़ेकनेरा रोड के पास जवाहर नवोदय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से शैक्षणिक, आवासीय एवं अन्य भवनों के निर्माण कार्य के प्रगति के बारे में जानकारी ली और गुणवत्ता के साथ सभी शेष कार्यों में प्रगति लाते हुए दिसम्बर तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री अजय उरांव, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
