कलेक्टर ने विभिन्न कार्यो का किया निरीक्षण

कोण्डागांव, 07 नवंबर 2025। कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज कोण्डागांव शहर के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने हेतु विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरपति पटेल भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने आड़केछेपड़ा, बाजारपारा और तहसीलपारा स्थित विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने जर्जर भवनों को शीघ्र डिस्मेंटल करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।इसके साथ ही जल संसाधन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग के कार्यालय, एनसीसी मैदान एवं अन्य स्थलों का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार भूमि चिन्हांकन कार्य हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से कराने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान श्री कुलवंत चहल, एसडीएम श्री अजय उरांव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेश्मी पोया, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, लोक निर्माण विभाग के ईई श्री ए.आर. मरकाम, तहसीलदार श्री मनोज रावटे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक -1092/देवेन्द्र