राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल, एकता, अखंडता व सांस्कृतिक गौरव का अमर प्रतीक-सांसद

दंतेवाड़ा, 07 नवंबर 2025। भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण, मेंढ़का डोबरा मैदान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक देखा और सुना। इस कार्यक्रम के दौरान सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गर्व का दिन है। हमने हाल ही में राज्योत्सव (रजत जयंती महोत्सव), लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती, और आज भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ जैसे गौरवपूर्ण अवसरों को एक साथ मनाया है। हमारे देश की महान विभूतियाँ ही हमारी प्रेरणा हैं। यह भूमि देवभूमि कही जाती है क्योंकि यहां त्याग, तपस्या और राष्ट्रसेवा की भावना निहित है। हमें ऐसे महान पुरुषों के जीवन से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

सांसद श्री कश्यप ने आगे कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की रचना बंकिमचंद्र चटर्जी ने की थी। यह गीत हमारे देश की आत्मा है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के समय हर भारतीय के हृदय में जोश और गर्व जगाया। हमें इसे केवल गीत नहीं, बल्कि जीवन का आदर्श बनाना चाहिए। इसके साथ ही सांसद श्री कश्यप ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति समर्पण, श्रद्धा और त्याग का प्रतीक है। जब भी हम वंदे मातरम् कहते हैं, तो हमारे भीतर देशभक्ति की नई ऊर्जा संचारित होती है। यह गीत भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव का अमर प्रतीक है। आज हमें बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी के उस अमर संदेश को याद रखना है, जिसने भारत को ‘माँ भारती’ के रूप में देखने की दृष्टि दी। इस अवसर पर विधायक श्री चैतराम अटामी ने अपने उदबोधन में कहा कि आज हम राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ का उत्सव मना रहे है यह वही गीत है जिसने गुलामी की जंजीरों से जकड़े एक राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोकर हर भारतीय के मन में स्वतंत्रता की अखण्ड ज्वाला को प्रज्वलित किया। इसके रचयिता बंकिमचंद्र चटर्जी ने इस अमर प्रेरणा परक गीत को रच कर सदैव के लिए अमर हो गए आज हमारा राष्ट्र उनके प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। इसके साथ ही कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने भी अपने संबोधन में कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर यहां एकत्र हुए है हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि इस राष्ट्रीय गीत के मूल संदेश को जन-जन तक पहुंचाए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री संतोष गुप्ता, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।