फरसगांव में उद्यमिता जागरूकता शिविर
कोंडागांव, 07 नवंबर 2025। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा शुक्रवार को फरसगांव के बी.आर.सी. सभा कक्ष में उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मानकू राम नेताम अध्यक्षता में एवं श्री निर्मल नाग, जनपद सदस्य, श्री सूकडू राम मण्डावी, जनपद सदस्य, मनीषा नेताम, जनपद सदस्य एवं पंचों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। नगर की महिला स्व सहायता समूहों को खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया और उन्हें इकाई स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिसमें समूह के महिलाओं ने रखिया बड़ी, मिनी राईस मिल, आचार, पापड़, मक्का पोहा के निर्माण हेतु उत्सुकता दिखाई। उक्त कार्यशाला में श्रीमती कुसुमलता नेताम प्रभारी महाप्रबंधक एवं श्रीमती नम्रता एल्मा सहायक प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कोण्डागांव, श्री हर्ष लाहोटी, डी.आर.पी. की उपस्थिति में फरसगांव क्षेत्र के युवक, युवतियों को खाद्य निर्माण एवं खाद्य निर्माण उद्योग स्थापना हेतु जागरूक किया गया।
