ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा तहत मनाया गया रोजगार दिवस
कोरिया 07 नवम्बर 2025। कोरिया जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्राम रोजगार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा ग्रामीणों एवं पंजीकृत श्रमिकों को प्रकृति के अनुकूल कार्यों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि हमें अपनी दैनिक गतिविधियों में ऐसी सावधानी बरतनी चाहिए जिससे हमारे पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। विशेष रूप से जल संरक्षण हेतु छोटे-छोटे प्रयास जैसे सोख्ता गड्ढे, वर्षा जल संचयन और मिट्टी-नमी संरक्षण जैसी तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया गया। ग्राम रोजगार दिवस कार्यक्रम में श्रमिकों को मनरेगा के तहत स्वीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन से जुड़े कार्यों जैसे जल संरक्षण, भूमि सुधार, नाला एवं खेत तालाब निर्माण, जल संवर्धन तथा भूमिगत जल स्तर बढ़ाने वाले कार्यों के प्रभाव और उपयोगिता से अवगत कराया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यदि भूमिगत जल का अनावश्यक दोहन जारी रहा, तो भविष्य में पेयजल एवं सिंचाई जल संकट गहरा सकता है। वहीं यदि आज ही जल संरक्षण के छोटे-छोटे कदम उठाए जाएँ तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। ग्राम पंचायतों में आयोजित इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में पंजीकृत श्रमिक, ग्रामीण महिलाएँ, पुरुष, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रबुद्धजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
