शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव, सांस्कृतिक दल से 11 तक करें आवेदन
बालोद, 07 नवंबर 2025। शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव वर्ष 2025-26 अंतर्गत इच्छुक सांस्कृतिक दल से 11 नवंबर आवेदन आमंत्रित की गई है। आदिवसी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत इच्छुक सांस्कृतिक दल 11 नवंबर 2025 तक संयुक्त जिला कार्यालय स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद के कक्ष क्र. 62 में कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते हैं।
