शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 13 को प्लेसमेंट कैंप

बालोद, 07 नवंबर 2025। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद में 13 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद के प्राचार्य ने बताया कि निजी कंपनी द्वारा 13 नवंबर 2025 को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 से 27 वर्ष की आयु वाले 12वीं, आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं।