शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थामें अप्रेटिंसशीप मेला का आयोजन 10 को
बालोद, 07 नवंबर 2025। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद में भारत सरकार की शिक्षुता प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के अंतर्गत नेशनल अप्रेंटिसशीप प्रमोशन स्कीम अंतर्गत 10 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे से अपे्रटिंसशीप मेला का आयोजन किया जा रहा है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद के प्राचार्य ने बताया कि अपे्रटिंसशीप मेला में शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी के अलावा 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण-पत्र के साथ अप्रेंटिसशीप मेला में शामिल होकर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हंै।
