जिंप में वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन

नारायणपुर, 07 नवम्बर 2025। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला पंचायत नारायणपुर में आज “वंदे मातरम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रताप मांडवी, जिला पंचायत सदस्यगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, समस्त अधिकारी-कर्मचारी, बिहान योजना की दीदियाँ तथा ग्राम पंचायतों के सरपंचगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा और एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया है, जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय गौरव के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने सामूहिक रूप से “वंदे मातरम” का गान किया और देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता एवं निष्ठा व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन श्री जीवन लाल द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो ने किया।