वन मंत्री ने किया 0 करोड़ 74 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
नारायणपुर, 07 नवम्बर 2025। राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप के द्वारा जिले के ग्राम खोड़गांव में आयोजित लाकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिले वासियों के लिए 05 करोड़ 74 लाख 14 हजार रुपए से निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर सौगात दी।
उन्होंने जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा अंतर्गत 04 करोड़ 90 लाख 63 हजार रूपये से निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और खोड़गांव में मिनी स्टेडियम इरकभट्टी में उप स्वास्थ्य केन्द्र हेतु 83 लाख 51 हजार रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित नक्सल आत्मसमर्पित एवं पीड़ित पुर्नवास केन्द्र का उन्नयन कार्य हेतु 03 लाख 88 हजार रूपये, प्राथमिक शाला गोटाजम्हरी एवं कौशलनार में नवीन शाला भवन हेतु 14-14 लाख 16 हजार रूपये, प्राथमिक शाला नेतानार में नवीन शाला भवन हेतु 17 लाख 96 हजार रूपये, प्राथमिक शाला एवं उच्चतर प्राथमिक शाला ईरको में नवीन बालक बालिका शौचालय निर्माण हेतु 08 लाख रूपये, ग्राम करलखा में सांस्कृति मंच निर्माण कार्य हेतु 13 लाख 40 हजार रूपये, करलखा के आंगनबाड़ी केन्द्र में बाउंड्रीवाल हेतु 02 लाख 40 हजार रूपये, ग्राम खड़कागांव के बिंजली डेम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत कर स्थानीय ग्रामीणों के जीविका समर्थन, आय अर्जन और आर्थिक गतिविधियों के लिए कौशल विकास हेतु आवश्यक व्यवस्था हेतु 13 लाख 77 हजार रूपये, ग्राम सोनपुर में सामुदायिक शेड निर्माण हेतु 05 लाख 20 हजार रूपये, सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रूपये, खेल मैदान समतलीकरण कार्य हेतु 10 लाख रूपये, प्राथमिक शाला कचोरा में नवीन शाला भवन हेतु 16 लाख 40 हजार रूपये, प्राथमिक एवं उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय धौड़ाई, प्राथमिक शाला छोटेफरसगांव, गायतापारा, कुरूषनार, हाथीबेड़ा, माध्यमिक शाला महिमागवाड़ी, ज्ञान ज्योति शाला मांझीपारा देवगांव में नवीन शाला भवन हेतु 16 लाख 40 हजार रूपये, आंगनबाड़ी केन्द्र कांकेरबेड़ा 02, तारागांव 02, लहसूनपदर, बागडोंगरी, मड़ागड़ा, छोटेकुम्हारी, टिरकानार, सुलेंगा नयापारा, धौड़ाई 03 दण्डवन में भवन निर्माण हेतु 03 लाख 69 हजार रूपये, टसर केन्द्र गोटाजम्हरी, एड़का, सुपगांव में वर्किंग शेड सह शौचालय निर्माण हेतु 11 लाख 23 हजार रूपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौड़ाई में अतिरिक्त कक्ष हेतु 9 लाख 68 हजार रूपये, ग्राम कच्चापाल के जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत कर स्थानीय ग्रामीणों के जीविका समर्थन, आय अर्जन और आर्थिक गतिविधियों के लिए कौशल विकास हेतु आवश्यक व्यवस्था हेतु 11 लाख 92 हजार रूपये, उपस्वास्थ्य केन्द्र गारपा का उन्न्यन कार्य हेतु 03 लाख 07 हजार रूपये, सोनपुर रोड मार्ग पर निर्मित मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क में सुरक्षा कार्य हेतु 10 लाख 15 हजार रूपये, बेलगांव, करलखा और ब्रेहबेड़ा में 1.50 मीटर आरसीसी पुलिया हेतु 05-05 लाख रूपये, ग्राम सुलेंगा और सुलेंगा गुरिया में सीसी रोड हेतु 03.50-03.50 लाख रूपये, ग्राम सालेभाट और पुसागांव में आरसीसी नाली निर्माण हेतु 04.50 लाख रूपये, खड़कागांव में आरसीसी नाली निर्माण 1.50 मीटर हेतु 05 लाख रूपये तथा ग्राम खैराभाट, बिंजली और तेलसी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05-05 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
