वन मंत्री ने हितग्राहियों को किया सामग्रियों का वितरण
नारायणपुर, 07 नवम्बर 2025। राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप के द्वारा जिले के ग्राम खोड़गांव में आयोजित लाकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिले वासियों के लिए 05 करोड़ 74 लाख 14 हजार रुपए से निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर सौगात दी।
कार्यक्रम में उन्होंने समावेशी शिक्षा के तहत् जिले के 16 अस्थि बाधित, मा.मंद, बधिरांध्र और अल्प दृष्टि बाधित दिव्यांग को छात्र छात्राओं को सहायक उपकरण, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत 09 हितग्राहियों को पेंशन पत्र, उद्यान विभाग अंतर्गत 05 हितग्राहियों को सब्जी बीज, पशुधन विभाग अंतर्गत डुमरतराई के बटेर पालन समूह के हितग्राहियों को कुक्कुट, श्रम विभाग अंतर्गत 05 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, कृषि विज्ञान केन्द्र अंतर्गत 06 हितग्राहियों को पौध वितरण तथा क्रेडा विभाग अंतर्गत सौर सुजला योजना फेस 09 के तहत् 05 हितग्राहियों को समबर्सिबल पंप और सर्फेस पंप का वितरण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, नगर पालिका के अध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, छोटेडोंगर सरपंच संध्या पवार जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेंडी, पुलिस अधिक्षक रॉबिनसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, भिलाई स्टील प्लांट के चीफ जनरल मैनेजर अनुपम बिस्ट, एसडीएम अभयजीत मंडावी, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, नगर पालिका के पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकारगण और जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
