वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर आत्मसमर्पित नक्सलियों की उपस्थिति में आयोजन

नारायणपुर, 07 नवम्बर 2025। वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, नारायणपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी संबोधन के सामूहिक श्रवण से किया गया। इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सली युवक-युवतियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष स्वरूप प्रदान किया। सभी आत्मसमर्पित युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया, जिससे परिसर देशभक्ति, एकता और गर्व की भावना से गूंज उठा। प्रधानमंत्री के यशस्वी एवं मार्गदर्शक संदेश को सुनकर उपस्थित युवाओं में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और राष्ट्रनिर्माण के प्रति समर्पण की भावना का संचार हुआ।
कार्यक्रम ने आत्मसमर्पित युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने, आत्मनिर्भर बनने तथा सम्मानजनक जीवन की दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। यह आयोजन नारायणपुर जिले में शांति, एकता और पुनर्वास की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ।