सखी वन सोशल स्टॉप सेंटर में इटंरव्यूह 14 को

नारायणपुर, 07 नवम्बर 2025। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला नारायणपुर अंतर्गत संचालित ष्सखीष् वन सोशल स्टॉप सेंटर में स्वीकृत सेवाप्रदाताओं के रिक्त पद साइको काउंसलर 01 पद, पैरालीगल कार्मिक वकील 01 पद कुल 02 पदों पर भर्ती किया जाना है। इस हेतु निर्धारित पात्रता रखने वाले इच्छुक महिला अभ्यर्थी से वॉक इन इंटरव्यू किया जाना है, निर्धारित तिथि 14 नवम्बर 2025 को प्रातः 9रू00 बजे से जिला पंचायत संसाधन केन्द्र भवन जिला पंचायत के बाजू से कलेक्ट्रेट रोड में उपस्थित हो सकेंगे। विज्ञापन संबंधित विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट http://www.narayanpur.gov.in/ पर उपलब्ध है।