बस्तर ओलंपिक का कोहकामेटा में आयोजन

नारायणपुर, 07 नवम्बर 2025। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन इस वर्ष भी पूरे उत्साह और जोश के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड ओरछा अंतर्गत कोहकामेटा में दिनांक 07 एवं 08 नवम्बर 2025 को विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य आयोजन किया गया।
कोहकामेटा के खेल मैदान में आयोजित इस दो दिवसीय खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना एवं पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करना है। आयोजन के पहले दिन खिलाड़ियों ने एकता, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। विभिन्न गांवों से आए युवा प्रतिभागियों ने पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में कबड्डी, खो-खो, दौड़, गिल्ली-डंडा, रस्साकशी, फूटबाल, तीरंदाजी सहित कई पारंपरिक खेलों की रोमांचक प्रतियोगिताएँ हुईं। खिलाड़ियों ने उत्साह और खेलभावना के साथ अपना प्रदर्शन किया, वहीं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। विकासखंड ओरछा में दो स्थानों ओरछा एवं कोहकामेटा में यह आयोजन इसलिए किया गया ताकि क्षेत्रीय आवागमन में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिभागियों को खेलों में शामिल होने का अवसर मिल सके।
उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बस्तर की संस्कृति, एकता और परंपरा का जीवंत प्रतीक है। इस खेल के माध्यम से न केवल स्थानीय खेलों को नया जीवन मिल रहा है, बल्कि ग्रामीण युवाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ओरछा मंगडूराम नूरेटी, एसडीएम ओरछा डॉ. सुमित गर्ग, तहसीलदार ओरछा विजय साहू, जनपद सीईओ ओरछा लोकेश चतुर्वेदी, जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंचगण सहित शिक्षकगण तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।