धान खरीदी, निगरानी व पर्यवेक्षण के लिए लगाई गई ड्यूटी
दंतेवाड़ा, 06 नवंबर 2025। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था की निगरानी एवं पर्यवेक्षण तथा धान के पुर्नचकण पर नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय जांच दल, उड़नदस्ता का गठन किया गया है। उक्त संबंध में जिला स्तर पर ’’इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’’ (दूरभाष नम्बर 07856-252412) की स्थापना करते हुए धान खरीदी की अवधि समाप्त होने तक के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनमें नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री लोकांश एलमा, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, श्री गौतम ठाकुर, सहायक खाद्य अधिकारी, श्रीमती प्रीति ठाकुर, सहायक खाद्य अधिकारी, श्री सत्यम सुधाकर, सहायक प्रोग्रामर, खाद्य शाखा श्री संजय पटेल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, खाद्य शाखा श्री रजत प्रसाद षामिल है। उपरोक्त अधिकारी, कर्मचारी जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय दल द्वारा अलर्ट निराकरण के संबंध में रिपोर्ट कलेक्टर को प्रेषित करेंगे तथा नियंत्रण कक्ष नम्बर 07856-252412 में प्राप्त शिकायत, सुझाव की जानकारी कम्पाईल कर खाद्य शाखा, दंतेवाड़ा को देंगे ।
