सीपेट, मशीन ऑपरेटर-प्रोग्रामर के प्रशिक्षण के लिए आवेदन 15 तक
दंतेवाड़ा, 06 नवंबर 2025। एनएमडीसी, हैदराबाद स्थित केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीपेट) द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु बस्तर संभाग के सातों जिलों (दन्तेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, कोण्डागाँव, कांकेर एवं नारायणपुर) से जनजातीय उम्मीदवारों को प्रायोजित कर रहा है। कौशल विकास प्रशिक्षण एनएमडीसी नैगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर), के अंतर्गत किया जा रहा है। इस क्रम में मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक प्रसंस्करण, मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर-ब्लो मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक बैग, मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक एक्सट्रूजन, मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, एफआरपी ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर-टूल रूम, मशीन ऑपरेटर और प्रोग्रामर-सीएनसी लेथ, मशीन ऑपरेटर और प्रोग्रामर-सीएनसी मिलिंग, प्लास्टिक मोल्ड निर्माता, उन्नत प्लास्टिक मोल्ड निर्माता, मशीनरी रखरखाव तकनीशियन, प्लास्टिक उत्पाद और मोल्ड डिजाइनर, पर्यवेक्षक-प्लास्टिक सामग्री एवं उत्पाद परीक्षण और क्यूसी जैसे ट्रेड में प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रवेश ’’पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर होगें इसके लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 तक निर्धारित हैं। इस संबंध में ऑडिटोरियम हॉल बीआईओपी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीआईओएम किरन्दुल कॉम्प्लेक्स श्री सुखराम गावडे (8305547737) से संपर्क किया जा सकता है।
