फसल क्षति होेने की स्थिति में टोल फ्री नंबर 14447 पर करें संपर्क

किसान 72 घण्टे के भीतर बीमित फसल की दे सकते हैं जानकारी
बालोद, 28 अक्टूबर 2025/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिले में मौसम खरीफ वर्ष 2025-26 खरीफ फसलों का 1,12,832 किसानों द्वारा 1,29,870 हे. में फसल बीमा कराया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मोंथा तूफान के कारण जिले में चक्रवाती वर्षा एवं तूफान सक्रिय है जिसके अंतर्गत बालोद जिले को रेड अलर्ट में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत ओला, चक्रवात, चक्रवाती वर्षा के कारण अधिसूचित फसल काटकर 14 दिन के अंदर सुखाने के लिए करपा या बंडल रखा गया है, और नुकसान होता है तो निर्धारित समय सीमा 72 घंटे के भीतर बीमित फसल के ब्यौरे की जानकारी के साथ किसान सीधे टोल फ्री हेल्प लाईन नंबर 14447 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हंै।