गाली देने से मना करने पर पीटा

महासमुंद। गाली देने से मना करने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में बसना पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस को वार्ड-11 बसना निवासी भोला सोनी ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात करीब 08 बजे घर के सामने गली में मोहल्ले का धरमू सोनी बहन व मां के साथ गाली-गलौज कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर वह पहुंचा और धरमू सोनी को समझाया। जिस पर धरमू ने उसके साथ गाली-गलौज कर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।