पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट
महासमुंद। ग्राम गढ़पटनी में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में बसना पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस को श्रीधर कैवर्त ने बताया कि 26 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ताराचंद कैवर्त ने पत्नी सोनई बाई से गाली-गलौज की थी। जानकारी होने पर ताराचंद को समझाया। कुछ देर बाद ताराचंद गाली-गलौज करते हुए अज्ञात वस्तु से सिर, चेहरा व जबड़े में मारकर चोट पहुंचाया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
