वंशावली को लेकर पूर्व ससुरालियों ने की मारपीट

महासमुंद। ग्राम सोरिद में एक महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट के मामले में सिटी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस को भुनेश्वरी साहू ने बताया कि वह वार्ड नंबर 49 उद्योग भवन चौक काशीराम नगर रायपुर में अपने परिवार के साथ रहती है। उसकी शादी 2016 में सोरिद निवासी लोकनाथ साहू के साथ सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। हमारे तीन बच्चे हैं। लगभग तीन वर्ष पूर्व हम दोनों ने सामाजिक तलाक ले लिया है। लोकनाथ साहू के साथ रहते हुए दोनों पुत्र पढ़ाई कर रहे हैं और उसके साथ पुत्री रहती है। 23 अक्टूबर को वह अपने पापा समारू साहू, भाई डिगेश्वर साहू, बड़ी बहन लता साहू, खेमेश्वरी साहू व पुत्री कावेरी साहू को साथ लेकर लोकनाथ साहू के घर अपनी लड़की की पढ़ाई के लिये वंशावली लेने व दोनों पुत्रों से मिलने सोरिद गई थी। इस दौरान वंशावली मांगने पर लोकनाथ साहू ने तुम लोग हमारे घर क्यों आये हो कहते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से पीटा। पापा, भाई, बड़ी बहन व पुत्री ने बीच बचाव किया। जिस पर देवर रिखीराम साहू, देवरानी पार्वती साहू व सास सुकवंतीन साहू ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मारपीट से पापा समारू साहू के सिर, भाई डिगेश्वर साहू कीपीठ, लता साहू के सिर, खेमेश्वरी की भुजा, पीठ, दाहिने बांये जांघ में चोट आई है। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।