ब्राह्मण समाज का आंवला नवमी 30 को
महासमुंद। छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में 30 अक्टूबर गुरुवार को समाजिक भवन में आंवला नवमी मनाया जाएगा। इस पावन पर्व पर विद्वान पुरोहितों द्वारा कार्तिक मास की महत्ता को उधृत करते हुए पूजन पश्चात समाज के धरोहर वृद्धजनों, प्रतिभावान विद्यार्थियों व खेल या अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का समाज द्वारा सम्मान किया जाएगा। महिलाओं व बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति व समाजिक चर्चा पश्चात आंवला नीचे सामूहिक भोज किया जाएगा। समाज के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने सभी विप्रजनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
