जिले में राज्योत्सव की तैयारियाँ तेज, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

तीन दिवसीय होगा जिला स्तरीय राज्योत्सव, स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों का होगा कार्यक्रम
एमसीबी/27 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के गौरवशाली 25 वें स्थापना दिवस को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने की तैयारियाँ मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 02, 03 और 04 नवम्बर 2025 को प्रस्तावित तीन दिवसीय राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम शर्मा, अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
शासकीय विद्यालय के ग्राउंड में होगा, “रजत जयंती थीम” पर आधारित कार्यक्रम
कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मनेंद्रगढ़ के ग्राउंड में किया जाएगा। इस वर्ष का राज्योत्सव “रजत जयंती थीम” पर आधारित होगा, जिसमें स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहेंगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रस्तुतियाँ गरिमामय हों तथा अश्लील एवं फिल्मों गीतों पर आधारित कोई कार्यक्रम को शामिल न किया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संपूर्ण प्रबंधन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग के मार्गदर्शन में किया जाएगा। साथ ही आयोजन स्थल पर सरस मेला, रॉ पेंटिंग प्रदर्शनी और महिला स्व-सहायता समूहों के स्टॉल भी जनता के विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके साथ ही रेस्ट हाउस नई लेदरी में तीन कमरे को आरक्षित करने के लिए निर्देश दिए गए है।
सभी विभाग अपने स्टॉल में प्रदर्शित करेंगे 25 वर्षों की उपलब्धियां
बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी विभाग अपने-अपने 25 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक स्टॉल तैयार करें। वहीं पुलिस विभाग के द्वारा पिछले वर्ष के भाती इस वर्ष शस्त्र प्रदर्शनी स्टॉल लगाएंगे या नहीं लगाएंगे उसकी जानकारी देने के लिए कहा गया है। वहीं जिन विभागों की योजनाओं में लाभान्वित होने वाले अधिक हितग्राही हैं, उन लाभार्थियों को मौके पर योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी प्रदान करने की व्यवस्था स्टॉल के बाहर करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिन विभागों को राज्योत्सव हेतु कोई आदेश या बजट प्राप्त हुआ है, वे तत्काल इसकी जानकारी प्रस्तुत करें ताकि समन्वय सुचारू रूप से हो सके।
नोडल अधिकारियों की नियुक्ति और जिम्मेदारियों का बंटवारा
राज्योत्सव की तैयारियों के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है इसके साथ ही अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता डोंगरे एवं श्रीमती अंकिता सोम शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीआरडीए तथा लिंगराज सिदार अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनेंद्रगढ़ को महत्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । वहीं वन मंडलाधिकारी को अतिथियों के सत्कार एवं रेस्ट हाउस की व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल पर बास बल्ली उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरक्षा को, पार्किंग एवं भीड़-नियंत्रण की देखरेख करेंगे। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह (व्ही.आई.पी. एवं सामान्य), उद्घोषक की व्यवस्था तथा अतिथियों हेतु मंच पर फोल्डर व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। साथ ही जनसंपर्क विभाग के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सहायक संचालक उद्यान को मंच, फूल-माला, बुके एवं सजावट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को मंच डेकोरेशन, बैकग्राउंड बैनर एवं रंगोली की व्यवस्था करने कहा गया है। इसके अलावा खनिज अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को मंच एवं ग्रीन रूम में जलपान, शाल, श्रीफल आदि की व्यवस्था उद्घाटन से लेकर अंतिम दिन तक के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग को मंच निर्माण, बैठने हेतु सोफा एवं कुर्सियों की व्यवस्था के साथ बुनियादी व्यवस्थाओं का दायित्व सौंपा गया है। कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. यांत्रिकी को कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु लाइट, साउंड, जनरेटर की व्यवस्था। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी को विडियोग्राफी/फोटोग्राफी व्यवस्था तथा मीडिया की समस्त बैठक व्यवस्था लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय से करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं तहसीलदार मनेंद्रगढ़ को आमंत्रण पत्र वितरण की व्यवस्था एवं मंच पर बैठक व्यवस्था के लिए कहा गया है। कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग को अतिथियों को प्रतीक चिन्ह उपलब्ध कराना (व्ही.आई.पी. एवं सामान्य) एवं जिला शिक्षा अधिकारी को देना। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिए निर्देश दिए गए हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पानी टेकर, चलित सुलभ शौचालय की व्यवस्था तथा कार्यक्रम समाप्ति पश्चात् तत्काल साफ-सफाई भी सुनिश्चित करने कहा गया है। जिला सेनानी, नगर सेना को कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था। जिला परिवहन अधिकारी को व्ही.आई.पी. के लिए वाहन एवं परिवहन की व्यवस्था करने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निमंत्रण पत्र प्रिंटिंग करने के निर्देश दिए गए हैं और जिला खाद्य अधिकारी एवं जिला आबकारी, कार्यपालन अभियंता एवं जलसंसाधन को मंच को छोड़कर कार्यक्रम स्थल पर चाय-नाश्ता की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
1 से 5 नवम्बर तक रोशनी से जगमगाएगा जिला मुख्यालय
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने बताया कि राज्योत्सव अवधि में 1 से 5 नवम्बर 2025 तक जिला मुख्यालय को दीपमालाओं और रंगीन लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिससे जिले में उत्सव का माहौल और भव्य दिखाई दे। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों का पालन पूर्ण समर्पण और जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिए। बैठक के समापन पर कलेक्टर ने कहा कि यह राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास-यात्रा, संस्कृति, लोककला और जनभावनाओं का प्रतीक होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि इस आयोजन को गरिमामय, व्यवस्थित और यादगार बनाने में कोई कमी न छोड़ी जाए।