ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

महासमुंद। ट्रैक्टर पलटने से उसे चला रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस को आकाश चौहान ने बताया कि 22 अक्टूबर की सुबह उनके पिता बृजलाल चौहान ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 06 जीडी 5895 को लेकर खेत गए थे। करीब 7.20 बजे कुरमाडीह-बरभांठा मार्ग में छोटी डोंगरी के पास चढ़ाव में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उनके पिता की वाहन में दबने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।