वाहनों के प्रदूषण जांच केन्द्र की स्थापना की जाएगी
गरियांबद 24 अक्टूबर 2025/ जिले में वर्ष 2025 तक कुल 1 लाख 61 हजार 422 वाहन पंजीकृत है। इनके विरूद्ध पीयूसी केन्द्रांे की संख्या न के बराबर है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय मोटरयान नियम, 1989 के नियम 115 के उपनियम (7) तहत समस्त मोटरयान को प्रदूषण प्रमाण पत्र पीयूसीसी प्राप्त करना अनिवार्य है। प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र जारी करने हेतु प्रदूषण जांच केन्द्र की आवश्यकता होती है। जिले में वाहनों के प्रदूषण जांच केन्द्र की स्थापना किया जाएगा। आमजनों के सुविधा के लिए प्रदूषण जांच केन्द्र खोलने हेतु इच्छुक है तो जिला परिवहन कार्यालय गरियाबंद में आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला परिवहन कार्यालय गरियाबंद से प्राप्त कर सकते है।
