एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन : शिविर 26 तक
दुर्ग, 23 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले में किसानों के एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक समितियों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष धान बेचने के लिए किसानों को 31 अक्टूबर 2025 के पूर्व एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। जिसके लिए विगत कई महीनों से समितियों में च्वाईस सेंटर के द्वारा एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन का कार्य चल रहा है। जिले में 4292 किसान ऐसे है जिनकी व्यक्तिगत जानकारी अप्राप्त है तथा 1737 किसानों का एग्रीस्टेक में पंजीयन लंबित है। उक्त लंबित पंजीयन कार्य 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक समितियों में शिविर लगाकर पूर्ण किया जा रहा है। किसान भाइयों से अपील की गई है कि जिन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल पर अपना पंजीयन नहीं कराया है वे शीघ्र समिति में उपस्थित होकर धान पंजीयन का कार्य पूर्ण कराये, ताकि वे समर्थन मूल्य के अंतर्गत अपना धान समितियों में बेच सकें।
