कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश

कोण्डागांव, 23 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज विकास नगर स्टेडियम पहुंचकर राज्योत्सव के  जिला स्तरीय आयोजन की तैयारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान मुख्य मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, विद्युत व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्था सहित विभागीय स्टॉल की तैयारी सुनिश्चित करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ  अविनाश भोई, एडीएम  चित्रकांत चार्ली ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कौशलेंद्र देव पटेल, एसडीएम  अजय उरांव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।