कलेक्टर ने नशा मुक्त भारत अभियान की ली समीक्षा बैठक

शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश
दुर्ग, 14 अक्टूबर 2025/ भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के परिपालन में, जिले में नशा मुक्त भारत अभियान (एन.एम.बी.ए.) की गतिविधियों की समीक्षा हेतु आज कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशा मुक्ति संबंधित जागरूकता और शिक्षा, हेल्पलाइन और संसाधन, सामुदायिक शिक्षा (स्कूलों, कॉलेजों), उपचार, परामर्श और सहायता, पुनर्वास सेवाएँ, युवाओं को शामिल करना और सशक्त बनाना, सकारात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना, स्वयंसेवी और आउटरीच कार्यक्रम, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता, कानूनी प्रवर्तन, और नीतियों के क्रियान्वयन, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, सामुदायिक प्रयास जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को अभियान के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में अभियान की कार्ययोजना से अवगत कराते हुए बताया कि नशामुक्ति अभियान अंतर्गत अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह से नवंबर 2025 के प्रथम सप्ताह तक जिले में नशामुक्त भारत अभियान चलाया जाना है। इस दौरान शुभंकर टैगलाईन ’नशा मुक्त भारत, खुशहाल भारत’ और #NashaMuktBharat हैशटैग के साथ जनसंचार माध्यमों और सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक प्रचार किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा जिले की कुल जनसंख्या के कम से कम 10 प्रतिशत लोगों को अभियान से जोड़कर अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह तक ’नशे के विरूद्ध’ शपथ दिलाने का लक्ष्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश करते हुए कहा कि जिले में आयोजित प्रत्येक गतिविधि की विस्तृत जानकारी एनएमबीए पोर्टल https://nmba.dosje.gov.in पर नोडल अधिकारी के माध्यम से नियमित रूप से अपलोड की जाए।
शपथ ग्रहण प्रक्रिया-
बैठक में अवगत कराया गया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत क्यूआर कोड द्वारा शपथ ग्रहण हेतु एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) निर्धारित की गई है, जिसके माध्यम से लोग ऑनलाइन शपथ लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। यह क्यूआर कोड मोबाइल द्वारा स्कैन करने पर https://nmba.dosje.gov.in/content/take-a-pledge?type=e-pledge लिंक खुलेगी। जिस पर हितग्राही अपनी विवरण जैसे नाम, आयु देकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जिले के सरकारी अस्पतालों तथा जिला नशामुक्ति केंद्रों (डीडीएसी) में व्यसन उपचार सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं और स्वयंसेवकों को अभियान में शामिल करने तथा खेलकूद और रचनात्मक सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया, ताकि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा नशे से संबंधित जनशिकायत एवं जनसमस्याओं के लंबित प्रकरणों का निराकरण भी समयावधि के भीतर किया जाए। बैठक में एडीएम अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह एवं श्रीमती योगिता देवांगन, नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव पाण्डेय, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त सुमित अग्रवाल, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त डी. राजपूत, नगर निगम रिसाली की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी, सोनल डेविड, हितेश पिस्दा एवं उत्तम ध्रुव तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थॉमस, उप संचालक समाज कल्याण ए.पी. गौतम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।