आयोडिन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन 21 से

-स्कूलों, कॉलेजों और ग्राम स्तर पर आयोडीन युक्त नमक के उपभोग हेतु जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
दुर्ग, 14 अक्टूबर 2025/ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 21 अक्टूबर को ’विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस’ मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोडीन अल्पता विकार को रोकने एवं नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिले स्तर पर 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2025 तक अभियान चलाकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अभियान के तहत जिला एवं विकासखण्ड स्तर में संगोष्ठी, कार्यशालाएं और जागरूकता शिविर आयोजित कर आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी जाएगी। स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों के मध्य निबंध लेखन, नारा लेखन, प्रश्न-उत्तरी, चित्रकला और दौड़ प्रतियोगिता जैसे स्वास्थ्य शिक्षा शिविरों का आयोजन कर आयोडीन युक्त नमक के उपभोग के लाभों के बारे में अवगत कराया जाएगा। निगम, एनएमएएन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायत विभाग के सहयोग से विभिन्न स्तरों पर जागरूकता बैठक और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (रेडियो/टी.व्ही.) और सोशल मीडिया के माध्यम से आयोडीन युक्त नमक का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि आयोडीन युक्त नमक की कमी से होने वाले विकारों के नियंत्रण और रोकथाम और आयोडीन युक्त नमक के सेवन से ठीक होने वाले लोगों के बारे में जन साधारण में जागरूकता लाई जा सके।