पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर ग्राम नेवता में आयोजित हुआ बैठक

पंचायती राज मंत्रालय के संचालक ने ग्रामीणों से की चर्चा
कोंडागांव 13 अक्टूबर 2025/ पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के संचालक रमित मौर्य ने शनिवार को ग्राम पंचायत नेवता में ग्रामीणों और ग्राम सभा सदस्यों के साथ पेसा के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ मंत्रालय के पेसा सलाहकार प्रखर जैन भी उपस्थित रहे।
बैठक में ग्राम सभा की अध्यक्ष श्रीमती बासन नेताम ने ग्राम सभा की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। वहीं समितियों के सदस्यों ने वन प्रबंधन, जल प्रबंधन, खनिज प्रबंधन, हाट-बाजार संचालन, करारोपण, आदिवासी लोक परंपरा, खेल संस्कृति एवं ग्राम सभा की कोरम पूर्ति जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।
ग्राम पंचायत नेवता की सरपंच श्रीमती रेवती मौर्य ने भी पंचायत के कार्यों की जानकारी दी। संचालक रमित मौर्य ने ग्राम सभा सदस्यों से GPDP और आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तैयार की गई योजनाओं की समीक्षा की तथा ग्राम स्तर पर पेसा कानून के सफल क्रियान्वयन हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में ग्राम सभा में गठित दो समितियों संसाधन योजना एवं प्रबंधन समिति तथा शांति एवं न्याय समिति के कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, उपसंचालक पंचायत बी.आर. मोरे, जनपद पंचायत के सीईओ उत्तम कुमार, ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती इच्छा नेताम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।